Shreyas Iyer Record: नीदरलैंड्स के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक बनाया. श्रेयस अय्यर 94 गेंदों पर 128 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के जड़े. इस तरह श्रेयस अय्यर ने खास फेहरिस्त में अपनी जगह बना ली. दरअसल, श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप में नंबर-4 बल्लेबाज के तौर पर शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह यह कारनामा कर चुके हैं. वर्ल्ड कप 1999 में सचिन तेंदुलकर ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया था.


वर्ल्ड कप 2011 में युवराज सिंह ने किया था कारनामा


वहीं, वर्ल्ड कप 2011 में युवराज सिंह ने चौथे नंबर बल्लेबाजी करते हुए शतक का आंकड़ा छुआ था. भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह मुकाबला चेन्नई में खेला गया था. बहरहाल, अब इस फेहरिस्त में श्रेयस अय्यर ने अपनी जगह बना ली है. इसके अलावा यह वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर का पहला शतक है. साथ ही वनडे फॉर्मेट में श्रेयस अय्यर ने अपना बेस्ट स्कोर बनाया. श्रेयस अय्यर ने 56 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इन 56 मैचों में श्रेयस अय्यर ने 4 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. जबकि 17 फिफ्टी बना चुके हैं.


श्रेयस अय्यर के अलावा केएल राहुल ने जड़ा शतक


बहरहाल, भारत-नीदरलैंड्स की बात करें टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 410 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतक बनाया. इसके अलावा रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दरअसल, यह इस वर्ल्ड कप का आखिरी लीग मुकाबला है. इसके बाद नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे. सेमीफाइनल मुकाबले 15 और 16 नवंबर को खेला जाना है. जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


IND vs NED: नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार भारत के टॉप-5 खिलाड़ियों ने जड़े अर्धशतक


World Cup 2023: रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान किया कमाल, इस रिकॉर्ड के मामले में की सचिन तेंदुलकर की बराबरी