Indian Cricket Team's Number 4: एशिया कप 2023 का आगाज़ 30 अगस्त, बुधवार से होगा. टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर पर सभी की नज़रें होंगी. चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम के नंबर चार की ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है. 


वनडे में नंबर चार पर खेलते हुए अय्यर बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखते हैं. अय्यर अब तक वनडे भारत के लिए नंबर चार पर 20 पारियों में बल्लेबाज़ी कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. 20 पारियों में अय्यर 47.35 की औसत से 805 रन बना चुके हैं. अय्यर 2 सितंबर को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अहम बल्लेबाज़ साबित हो सकते हैं. 


पूरी तरह फिट होकर की टीम में हुई वापसी


बता दें कि एशिया कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा के दौरान इस बात को साफ कर दिया गया था कि अय्यर को नेशनल क्रिकेट अकेडमी से पूरी तरह फिट घोषित कर दिया गया है. अय्यर ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच इसी साल फरवरी मार्च में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के जरिए खेला था, जिसके बाद उन्होंने बैक पेन की शिकायत की थी. फिर अय्यर ने अपनी इंजरी के चलते आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मिस किया था. 


अब ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर 


बता दें कि अय्यर अब तक भारत के लिए 10 टेस्ट, 42 वनडे और 49 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट की 16 पारियों में उन्होंने 44.40 की औसत से 666 रन, वनडे की 38 पारियों में 46.60 की औसत से 1631 रन, और टी20 इंटरनेशनल की 45 पारियों में 30.67 की औसत एवं 135.98 के स्ट्राइक रेट से 1043 रन बना लिए हैं. अय्यर ने भारत के लिए नवंबर, 2017 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. 


 


ये भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: एशिया कप से पहले टीम इंडिया ने राहुल के लिए बनाया चक्रव्यूह, तोड़ना नहीं होगा आसान