Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर का विस्फोटक शतक, मुंबई को दिलाई एकतरफा जीत, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जगह पक्की?
Vijay Hazare Trophy 2025: श्रेयस अय्यर ने विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए मुंबई के लिए शतक जड़ दिया है. मुंबई ने इस मुकाबले में पुडुचेरी को बुरी तरह हराया.
Shreyas Iyer Century Mumbai: श्रेयस अय्यर का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने एक और दमदार पारी खेली है. अय्यर ने मुंबई के लिए बैटिंग करते हुए शतक लगाया है. अय्यर ने 137 रनों की नाबाद पारी खेली है. मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में पुडुचेरी को एकतरफा हराया है. मुंबई ने यह मैच 163 रनों से जीत लिया. अय्यर के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उनकी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है.
अहमदाबाद में खेले गए मैच में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 290 रन बनाए. इस दौरान अय्यर नंबर पांच पर बैटिंग करने आए. श्रेयस अय्यर अंत तक टिके रहे. उन्होंने 133 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 137 रन बनाए. इस दौरान 16 चौके और 4 छक्के लगाए. अय्यर के साथ-साथ अथर्व ने भी अहम पारी खेली. उन्होंने 43 रनों का योगदान दिया. लेकिन सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके. वे जीरो पर आउट हो गए.
मुंबई ने पुडुचेरी को बुरी तरह हराया -
मुंबई ने यह मैच एकतरफा अंदाज में जीता. मुंबई ने उसे जीत के लिए 291 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में पुडुचेरी की टीम 27.2 ओवरों में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान आकाश ने 54 रनों की पारी खेली. लेकिन इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट झटके. सूर्यांश शेडगे और आयुश म्हात्रे ने 2-2 विकेट लिए.
अय्यर को मिल सकता है चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मौका -
अय्यर लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ भी शतक जड़ा था. अय्यर ने नाबाद 114 रन बनाए थे. जबकि हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 44 रन बनाए थे. अय्यर के परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. वे चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ इंग्लैंड सीरीज के लिए भी टीम में आ सकते हैं.
Starting 2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣ with a bang! 💥💯#ShreyasIyer #VijayHazareTrophy #PunjabKings pic.twitter.com/mvpS9nLI5g
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) January 3, 2025
यह भी पढ़ें : Rohit Sharma: रोहित का संन्यास तय? सिलेक्टर्स ने भी दिया साफ मैसेज! क्या भारत को टेस्ट के लिए मिलेगा नया कप्तान