Shreyas Iyer IND vs SL ODI & T20 Series Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के बाद भारत को पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करना है. भारत जिम्बाब्वे के साथ यह सीरीज 6 जुलाई से 14 जुलाई तक खेलेगा. इसके बाद भारतीय टीम का अगला दौरा 27 जुलाई को श्रीलंका का है. जहां भारतीय टीम तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बन सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम में वापसी हो सकती है.


श्रीलंका दौरे पर श्रेयस अय्यर की हो सकती है वापसी
भले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट न मिला हो, लेकिन शानदार आईपीएल 2024 सीजन के बाद श्रेयस अय्यर की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है. अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था. 350 से ज्यादा रन बनाने के साथ ही अय्यर ने शानदार कप्तानी का प्रदर्शन किया था. गंभीर आईपीएल में मेंटॉर के रूप में अय्यर को चैंपियन बना चुके हैं, तो ऐसे में उनकी टीम इंडिया में भी वापसी का रास्ता खुल सकता है.


टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया- "श्रेयस अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में नहीं हैं. वहां ज्यादातर वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है और जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुने जा सकते हैं. अभिषेक शर्मा, रियान पराग, मयंक अग्रवाल, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, विजयकुमार व्याशक और यश दयाल सभी कैंप में हैं. इनमें से कुछ खिलाड़ी जिम्बाब्वे T20 सीरीज खेलेंगे."


सूत्र ने आगे कहा- "हालांकि, इस बात की पूरी संभावना है कि श्रेयस श्रीलंका में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जाएं. दक्षिण अफ्रीका में खेले गए भारत के आखिरी वनडे मैच में उन्होंने अर्धशतक (52 रन) बनाया था. विश्व कप में भी उनके नाम 500 से ज्यादा रन थे और उनका औसत करीब 50 का है. ऐसे में उन्हें टीम से बाहर रखना मुश्किल है."


गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर पीठ की चोट से जूझ रहे थे, लेकिन 2023 एशिया कप में शानदार वापसी की थी. 2023 वनडे विश्व कप में भी उन्होंने भारत के लिए अहम भूमिका निभाई थी, जहां भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची थी.


यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2024: तो क्या संन्यास लेने वाले हैं केन विलियमसन, पढ़ें करियर को लेकर क्या कहा