Shreyas Iyer Dance: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 3 रन से हरा दिया. इस मैच में भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार बल्लेबाजी की. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 307 रन बनाए. भारतीय कप्तान शिखर धवन ने 97 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 54 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा शुभमन गिल ने 64 रन बनाए.


कैच के बाद श्रेयस अय्यर का डांस


308 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. मेजबान टीम को शाई होप के तौर पर पहला झटका लगा. शाई होप को मोहम्मद सिराज ने आउट किया. हालांकि, केयली मेयर्स और शामराह ब्रूक्स ने पारी को संभाल लिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट 117 रनों की साझेदारी हुई. इस खतरनाक साझेदारी को तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने तोड़ा. दरअसल, ठाकुर की स्लोअर बॉल को शामराह ब्रूक्स पुल शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन डीप स्कॉयर लेग पर खड़े श्रेयस अय्यर ने शानदार कैच लपक लिया.






अय्यर ने बल्लेबाजी में भी दिखाया दम


वहीं, इससे पहले जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी, उस वक्त श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बीच तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि, इसके अलावा भारतीय मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. सुर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 13 जबकि संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 17 रनों का योगदान दिया. इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था.


ये भी पढ़ें-


Commonwealth Games: भारत के हाथ कब रहे खाली और कब किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, जानें 10 ऐतिहासिक फैक्ट्स


वनडे फॉर्मेट को खत्म करने की बहस को Ravi Shastri ने दिया अनोखा मोड़, टेस्ट क्रिकेट को लेकर दिया बड़ा बयान