Shreyas Iyer Ranji Trophy 2024: श्रेयस अय्यर टीम इंडिया से काफी वक्त से बाहर चल रहे हैं. लेकिन उनका बल्ला नहीं रुक रहा है. अय्यर ने रणजी ट्रॉफी इलाइट के एक मुकाबले में दोहरा शतक जड़ दिया. श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए विस्फोटक प्रदर्शन किया है. उन्होंने ओडिशा के खिलाफ दोहरा शतक लगाया है. अय्यर की इस पारी में 22 चौके और 8 छक्के शामिल हैं. अय्यर ने इससे पहले महाराष्ट्र के खिलाफ शतक जड़ा था.


दरअसल मुंबई और ओडिशा के बीच मैच खेला जा रहा है. अय्यर ने मुंबई की पहली पारी के दौरान दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने दोहरा शतक लगाया. श्रेयस ने खबर लिखने तक 209 गेंदों का सामना करते हुए 207 रन बनाए. उनकी इस पारी में 22 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. श्रेयस को दमदार प्रदर्शन का आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में हर हाल में फायदा मिलेगा. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया है. 


अय्यर ने सिद्धेश के साथ बनाई मजबूत साझेदारी -


अय्यर ने सिद्धेश लाड के साथ मजबूत साझेदारी निभाई. सिद्धेश ने शतक लगाया. उन्होंने 285 गेंदों का सामना करते हुए खबर लिखने तक 136 रन बनाए. सिद्धेश की इस पारी में 16 चौके शामिल रहे. सिद्धेश और अय्यर के बीच 300 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है. इन दोनों ने ओडिशा की मुश्किल बढ़ा दी है. मुंबई ने 107 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 464 रन बना लिए थे.


अय्यर पर मेगा ऑक्शन में लग सकती है बड़ी बोली -


श्रेयस अय्यर पर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है. उन्हें केकेआर ने रिलीज कर दिया है. अब दूसरी टीमें अय्यर को खरीदना चाहेंगी. उन पर दिल्ली कैपिटल्स बड़ा दांव लगा सकती है. अय्यर फॉर्म में हैं और आईपीएल में कई बार दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. लिहाजा ऑक्शन में उन्हें मोटी रकम मिल सकती है.


यह भी पढ़ें : Watch: कप्तान से गुस्साया गेंदबाज, लाइव मैच में फील्ड छोड़कर गया बाहर, वीडियो में देखें पूरा माजरा