Shreyas Iyer injury Update: बैक इंजरी के बाद सर्जरी का फैसला टाल सकते हैं श्रेयस अय्यर, जानिए क्या वजह
Shreyas Iyer Injury: भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को पिछले कुछ महीनों में बैक इंजरी की समस्या से जूझते हुए देखा गया है, ऐसे में उन्हें सर्जरी करानी की सलाह दी गई है.
Shreyas Iyer Back Injury: भारतीय टीम के मध्यक्रम के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के लिए पिछले 3 से महीने बिल्कुल भी बेहतर नहीं बीते हैं. बैक इंजरी की वजह से उन्हें लगातार टीम से अंदर-बाहर होना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में अय्यर इसी समस्या की वजह बल्लेबाजी करने मैदान पर नहीं उतर सके थे और अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि वह फिलहाल अपनी बैक इंजरी की सर्जरी को टालने का फैसला कर सकते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से श्रेयस अय्यर का बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है. क्रिकबज में छपी एक खबर के अनुसार अय्यर अभी अपनी बैक इंजरी को लेकर कुछ और दिन रिहैब में बिताना चाहेंगे जिसके बाद ही वह इसके इलाज को लेकर कई बड़ा फैसला लेंगे.
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ने जहां श्रेयस की इस चोट को लेकर सर्जरी की सलाह दी है वहीं वह अभी सिर्फ यह देखना चाहते हैं कि क्या इसे बिना सर्जरी के ठीक किया जा सकता है. इसको लेकर भारतीय बोर्ड और टीम मैनेजमेंट भी अपनी नजरें बनाए हुए है. अय्यर भले ही आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो जाए लेकिन वह साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में जरूर खेलना चाहते हैं.
सर्जरी की वजह से लगभग 6 से 7 महीने के लिए हो जायेंगे बाहर
श्रेयस अय्यर यदि अपनी बैक इंजरी की सर्जरी कराने का फैसला लेते हैं तो उसके बाद उनका लगभग 6 से 7 महीने के लिए बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है और उसके बाद कब तक वापसी कर पायेंगे इस पर भी कुछ नहीं कहा जा सकता है. ऐसे में अय्यर के लिए अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना काफी मुश्किल भरा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें...