Shreyas Iyer ruled out 1st IND vs AUS test: भारतीय टीम 2023 की पहली टेस्ट सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. यह सीरीज़ फरवरी-मार्च के महीने में खेली जाएगी. सीरीज़ का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस सीरीज़ की तैयारी में जुटी हुई है. इसी बीच टीम के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के पहले टेस्ट मैच से बाहर होने की खबर आ गई है. अय्यर अपनी बैक इंजरी के चलते पहले मैच से बाहर हो गए हैं.
अय्यर दूसरे टेस्ट मैच तक अपनी फिटनेस हासिल कर लेंगे. इससे पहले उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें नेशनल क्रिकेट अकेडमी, बेंगलुरु में रिहैब के लिए भेज दिया गया था.
पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे अय्यर
एक सोर्स ने इंडियन एक्प्रेस से बात करते हुए बताया, “उम्मीद के मुताबिक अय्यर की चोट ठीक नहीं हुआ है और उन्हें दोबारा क्रिकेट में खेलने में कम से कम दो हफ्तों का वक़्त लगेगा. वो पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगा और दूसरे टेस्ट में उनकी फिटनेस उनकी उपलब्धता तय करेगी.” अय्यर अब तक भारत के लिए कुल 7 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में अय्यर अच्छी फॉर्म में दिखाई दिए थे.
इसी बीच, भारत के लिए रवींद्र जडेजा के रूप में एक अच्छी खबर भी सामने आई है. स्टार ऑलराउंडर ने हाल रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. रणजी में तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए मैच में जडेजा ने 42 ओवर फेंके थे, जिसमें उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए थे. जडेजा सितंबर, 2022 में खेले गए एशिया कप के दौरान अपनी घुटने की चोट के चलते टीम से बाहर हुए थे.
फिटनेस टेस्ट पास करके टीम का हिस्स होंगे जडेजा
पहले मैच में टीम का हिस्सा बनने के लिए जडेजा को अपनी पूर्ण मैच फिटनेस हासिल करनी होगी. उनकी फिटनेस का यह फाइनल राउंड नेशनल क्रिकेट अकेडमी में होगा. गौरतलब है कि जडेजा अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 60 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 36.57 की औसत से 2523 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने 24.71 की औसत से 242 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें...
IPL में इस भारतीय गेंदबाज़ के खौफ खाते हैं यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल, खुद बताया सबसे मुश्किल बॉलर