Shreyas Iyer: रविन्द्र जडेजा के बाहर होने से चमकी श्रेयस अय्यर की किस्मत, बने टीम के उपकप्तान
Ravindra Jadeja पहले वनडे मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. इस वजह से श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के उप कप्तान की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
IND vs WI 2022: पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच जारी है. इस मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भारतीय टीम के कप्तान है, जबकि निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भारतीय टीम के उप कप्तान हैं. दरअसल, रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, इस वजह से श्रेयस अय्यर को उप कप्तानी करने का मौका मिला है.
वेस्टइंडीज का टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला
गौरतलब है कि भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया मेजबान वेस्टइंडीज के साथ वनडे मैचों के अलावा टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है. वहीं, शिखर धवन वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के बाद टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
भारत की अच्छी शुरूआत
वहीं, अगर पहले वनडे मैच की बात करें तो यह पोर्ट ऑफ स्पेन (Port Of Spain) में खेला जा रहा है. इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन अब तक भारतीय बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित किया है. दरअसल, खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 15.5 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 111 रन बना चुकी है. इस वक्त शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 48 गेंदों पर 47 रन जबकि शुभमन गिल (Shubman Gill) 48 गेंद पर 59 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI 1st ODI Live: भारत की शानदार शुरुआत, धवन-गिल कर रहे हैं बेहतरीन बल्लेबाजी
Ravindra Jadeja Injury: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, पहले दो वनडे से बाहर हुए रवींद्र जडेजा