IND vs NZ: हिट विकेट होकर श्रेयस अय्यर ने गंवाया विकेट, जानें अब तक कितने भारतीय ऐसे हुए आउट
IND vs NZ 2nd T20I: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में श्रेयस अय्यर ने हिट विकेट के ज़रिए अपना विकेट गंवाया. आइए जानते हैं अब तक टी20 इंटरनेशनल में कितने भारतीय बल्लेबाज़ ऐसे आउट हो चुके हैं.
IND vs NZ 2nd T20I: भारतीय टीम और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच खेले जा रहा है. इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. ओपनिंग करने आए ऋषभ पंत (Rishab Pant) 13 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने दारोमदार संभाला और शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 51 गेंदों पर 217.65 के स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाए. ईशान किशन (Ishan kishan) का विकेट गिरने के बाद नंबर चार पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बल्लेबाज़ी के लिए आए. अय्यर ने हिट विकेट होकर अपना विकेट गंवा दिया. आइए जानते है अब तक कौन से भारतीय बल्लेबाज़ हिट विकेट से आउट हो चुके हैं.
ये बल्लेबाज़ गंवा चुके हैं अपना विकेट
श्रेयस अय्यर ने आज के इस मैच में 9 गेंदों में 13 रनों की पारी खेली. अय्यर ने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर अपना विकेट गवाया. ये बल्लेबाज़ी भी टी20 इंटरनेशनल में हिट से आउट हो चुके हैं.
- केएल राहुल- टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ी केएल राहुल पहली बार हिट विकेट होकर आउट हुए थे. राहुल ने 2018 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए हिट विकेट के ज़रिए अपनी विकेट गवाया था. उन्होंने 18 रनों पर अपना विकेट गवाया था.
- हर्षल पटेल- भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल भी बल्लेबाज़ी के दौरान हिट विकेट ज़रिए अपना विकेट गवा चुके हैं. हर्षल टी20 इंटरनेशनल में हिट विकेट ज़रिए विकेट गवाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ी बेने थे. उन्होंने 2021 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में हिट विकेट से अपना विकेट गवाया था. हर्षल पटेल भी 18 रनों पर ही खेल रहे थे.
- हार्दिक पांड्या- टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या भी हिट विकेट के ज़रिए आउट हुए थे. यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था. हार्दिक पांड्या ने 63 रनों पर अपना विकेट गवाया था.
- श्रेयस अय्यर- वहीं अब श्रेयस अय्यर ने भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में अपना विकेट गवा दिया. अय्यर ने 13 रनों पर अपना विकेट गवा दिया.
ये भी पढ़ें....
IND vs NZ 2nd T20I: दूसरे मैच में संजू को जगह न मिलने पर भड़के फैंस, ट्विटर पर दिए ऐसे रिएक्शन