इस साल श्रेयस अय्यर का रहा है जलवा, सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में सूर्यकुमार यादव को पछाड़ा
Most International runs in 2022: भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
Most International runs in 2022: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस साल शानदार लय में दिखाई दिए हैं. अय्यर 2022 में भारत के लिए सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने इस मामले टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को पछाड़ दिया है. सूर्या ने इस साल अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए कुल 1424 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 1164 रन टी20 इंटरनेशनल और 260 रन वनडे क्रिकेट में बनाए हैं. वहीं श्रेयस अय्यर इस साल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेले हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में हासिल की उपलब्धि
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अय्यर ने पहला दिन खत्म होने तक 82* रन बना लिए हैं. अय्यर ने इसी पारी में इस साल के सर्वाधिक इंटरनेशनल रनों का आंकड़ा छुआ. इस पारी तक उन्होंने 2022 के सर्वाधिक 1571 इंटरनेशनल रन बना लिए हैं. अय्यर ने इन रनों में 384 टेस्ट में, 724 वनडे में और 463 रन टी20 इंटरनेशनल मैच में बनाए हैं.
वनडे में हासिल की खास उपलब्धि
अय्यर ने वनडे क्रिकेट में 1500 रनों का आंकड़ा भी छू लिया है. अय्यर वनडे में सबसे तेज़ 1500 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने यह आंकड़ा 35 पारियों में पार किया है. वहीं केएल राहुल ने वनडे की 36 पीरियों में 1500 रन पूरे किए थे. अय्यर ने वनडे में अब तक 48.30 की औसत से कुल 1537 रन बनाए हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट में इस साल उन्होंने अब तक 52.20 की औसत से 261 रन बना लिए हैं.
टी20 में पार किया 1000 रनों का आंकड़ा
वहीं टी20 इंटरनेशनल में भी वो 1000 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. उन्होंने अब तक 49 मैचों में 30.67 की औसत से 1043 रन बनाए हैं. इस साल टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 35.61 की औसत और 141.15 के स्ट्राइक रेट से 463 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...