Shreyas Iyer BCCI Contract: टीम इंडिया इसी महीने के आखिरी हफ्ते में श्रीलंका दौरे पर होगी. भारत और श्रीलंका के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सिलेक्शन कमेट इस दौरे के लिए श्रेयस अय्यर को मौका दे सकती है. अय्यर काफी वक्त से भारतीय टीम से बाहर हैं. लेकिन अब वे वनडे टीम का हिस्सा बन सकते हैं. इसके साथ-साथ उन्हें बीसीसीआई का सालाना कॉन्ट्रैक्ट भी मिल सकता है.


'इंडियन एक्सप्रेस' की एक खबर के मुताबिक श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे टीम में जगह मिल सकती है. इसके साथ ही बीसीसीआई जल्द ही उन्हें सालाना कॉन्ट्रैक्ट में भी शामिल कर सकती है. अय्यर ने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच दिसंबर 2023 में खेला था. वे टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए थे. अय्यर ने इस दौरे पर एक ही वनडे मैच खेला था और 52 रन बनाए थे. हालांकि अब एक बार फिर से वे वापसी कर सकते हैं.


अगर श्रेयस अय्यर के अभी तक के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 59 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान टीम इंडिया के लिए 2383 रन बनाए हैं. अय्यर 5 शतक और 18 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 128 रन रहा है. अय्यर भारत के लिए 51 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 1104 रन बनाए हैं. इस दौरान 8 अर्धशतक लगाए हैं.


अगर श्रेयस अय्यर के श्रीलंका के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड को देखें तो वे 7 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 338 वनडे रन बनाए हैं. अय्यर ने इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 88 रन रहा है. हालांकि अय्यर श्रीलंका में अभी तक सिर्फ 2 ही वनडे खेल पाए हैं. उन्होंने इस दौरान सिर्फ 14 रन बनाए हैं. हालांकि उन्हें एक बार फिर से टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.


यह भी पढ़ें: Cricket Rules: सुनील गावस्कर ने 'ड्रिक्स ब्रेक' को खत्म करने की उठाई मांग, उदाहरण के साथ समझाया क्यों है गैर-जरूरी