Shreyas Iyer Injury Update: आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है, लेकिन इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 से बाहर हो सकते हैं. इस वक्त वह चोट से जूझ रहे हैं. वहीं, अहमदाबाद टेस्ट में श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आए. जिसके बाद से श्रेयस अय्यर की चोट पर लगातार कयास लग रहे थे, लेकिन अब कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बुरी खबर है. मुंबई का यह युवा बल्लेबाज चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बहत बड़ा झटका होगा.
श्रेयस अय्यर को फिट होने में वक्त लगेगा- रोहित शर्मा
वहीं, अहमदाबाद टेस्ट के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर की चोट पर बड़ा अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर इस वक्त लोअर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं. भारतीय कप्तान के मुताबिक, श्रेयस अय्यर को फिट होने में वक्त लगेगा. दरअसल, आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है. इस तरह आईपीएल शुरू होने में तकरीबन 2 सप्ताह का वक्त बाकी है. ऐसे में आईपीएल तक श्रेयस अय्यर के फिट होनेके आसार कम हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. अब रोहित शर्मा के बयान ने इस बात की आशंका बढ़ा दी है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे श्रेयस अय्यर
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 19 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा. श्रेयस अय्यर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होना तकरीबन तय माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में तकरीबन 167 ओवर फील्डिंग करने के बाद श्रेयस अय्यर लोअर बैक इंजरी का शिकार हो गए. इस वजह से वह बल्लेबाजी करने भी नहीं आ सके. वहीं, अब माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-