धर्मशाला टेस्ट के लिए विराट के बैकअप के तौर पर बुलाए गए श्रेयस अय्यर
![धर्मशाला टेस्ट के लिए विराट के बैकअप के तौर पर बुलाए गए श्रेयस अय्यर shreyas iyer named as back up for injured kohli 8941 धर्मशाला टेस्ट के लिए विराट के बैकअप के तौर पर बुलाए गए श्रेयस अय्यर](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/03/viratkohli2403.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
![धर्मशाला टेस्ट के लिए विराट के बैकअप के तौर पर बुलाए गए श्रेयस अय्यर](/static-assets/waf-images/upload/images/clients/abp/content/2017/mar/952/viratkohli2403.jpg)
धर्मशाला: आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट अेस्ट में कप्तान विराट कोहली का भाग लेना संदिग्ध हो गया है जिनके कवर के तौर पर मुंबई के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बुलाया गया है.
कोहली को रांची टेस्ट के दौरान कंधे में चोट लगी थी.
अय्यर कल सुबह यहां पहुंचेंगे लेकिन अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हो सकेंगे जो सुबह 9.30 पर शुरू होगा। समझा जाता है कि कोहली का अंतिम एकादश में शामिल होना सुबह के सत्र में होने वाले फिटनेस टेस्ट पर निर्भर होगा.
भारतीय कप्तान ने बीते दिन धर्मशाला में नेट अभ्यास नहीं किया ताकि वह कंधे को आराम दे सकें.
युवा अय्यर को घरेलू सत्र में मुंबई के लिये अच्छे प्रदर्शन का फल मिला है. उसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भी दोहरा शतक जड़ा था.
कोहली आज अभ्यास के दौरान मैदान पर मौजूद थे. उनके दाहिने कंधे पर पट्टी बंधी हुई थी. उन्होंने वार्म अप किया लेकिन अभ्यास नहीं किया.
अगर भारतीय कप्तान आखिरी निर्णायक टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)