Ranji Trophy 2024: मुंबई टीम लगातार खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही है. फिलहाल, सरफराज खान के अलावा शिवम दुबे और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी मुंबई टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन अब इस टीम के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, श्रेयस अय्यर की मुंबई टीम में वापसी हुई है. आंध्र प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में श्रेयस अय्यर मुंबई का हिस्सा होंगे. मुंबई रणजी टीम में तकरीबन 5 साल बाद श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. इससे पहले श्रेयस अय्यर आखिरी बार 2018-19 सीजन में खेले थे.
श्रेयस अय्यर की वापसी से मुंबई को मिलेगी मजबूती
शिवम दुबे मुंबई के आगामी मैचों में नहीं खेल पाएंगे. दरअसल, शिवम दुबे अफगानिस्तान सीरीज में भारतीय टीम का हैं, इस सीरीज आगाज 11 जनवरी से होना है. इस कारण शिवम दुबे मुंबई के लिए नहीं खेल पाएंगे. वहीं, सरफराज खान इंडिया-ए टीम का हिस्सा हैं. इस कारण सरफराज खान भी आगामी मैचों में नहीं खेलेंगे. लिहाजा, श्रेयस अय्यर की वापसी मुंबई के लिए अच्छी खबर मानी जा रही है. पिछले दिनों श्रेयस अय्यर भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे. हालांकि, इस सीरीज में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था.
अब आंध्र के सामने होगी मुंबई की टीम...
बताते चलें कि मुंबई और आंध्र प्रदेश के बीच मुकाबला 12 जनवरी से खेला जाएगा. एलीट ग्रुप-बी का यह मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा. फिलहाल, एलीट ग्रुप-बी में मुंबई टॉप पर काबिज है. मुंबई ने अपने पिछले मुकाबले में बिहार को आसानी से हराया था. इस मैच के बाद मुंबई के 7 प्वॉइंट्स हैं. मुंबई ने बिहार को पारी और 51 रनों से हराया था. उस मुकाबले में मुंबई ने 251 रनों का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में बिहार की टीम दोनों पारियों में 100-100 रनों पर सिमट गई. इस तरह मुंबई ने पारी और 51 रनों से मैच अपने नाम कर लिया था.
ये भी पढ़ें-