IND Vs ENG: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों से ड्रॉप किया गया है. पहले ऐसी खबरें थीं कि अय्यर चोटिल होने की वजह से आखिरी तीन टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन अब यह साफ हो गया है कि अय्यर को खराब प्रदर्शन के चलते ड्रॉप किया गया है. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने वो वजह बताई है जिसके चलते अय्यर टीम इंडिया से बाहर हो गए.


श्रेयस अय्यर पिछली 13 टेस्ट पारियों में एक बार भी फिफ्टी नहीं लगा पाए. इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई चार पारियों में अय्यर ने 27, 29, 35 और 13 रन की पारी खेली. तीन मौकों पर अय्यर की शुरुआत अच्छी रही. हालांकि अय्यर हर बार अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम साबित हुए. संजय मांजरेकर ने अय्यर को सलाह दी है कि अगर वो टेस्ट में जगह पक्की करना चाहते हैं तो उन्हें डिफेंस पर काम करने की जरूरत है.


टीम से ड्रॉप हुए हैं श्रेयस अय्यर


मांजरेकर ने कहा, ''अय्यर को तय करना होगा कि वो कौन सा फॉर्मेट खेलना चाहते हैं. अगर अय्यर की दिलचस्पी टेस्ट क्रिकेट खेलने में है तो अय्यर को डिफेंस पर काम करना होगा. फिर चाहे मामला स्पिन का हो या फिर तेज गेंदबाजी का. अय्यर को गेम पर काम करना होगा. प्रेशर की स्थिति में आप सिर्फ अटैकिंग गेम खेलकर बच नहीं सकते हैं. आपके पास डेफिंस भी होना चाहिए मुकाबला करने के लिए.''


बता दें कि रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि अय्यर चोटिल हो गए हैं. लेकिन बीसीसीआई की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज में अय्यर के चोटिल होने का जिक्र नहीं किया गया. इससे यह साफ हो गया है कि श्रेयस अय्यर को खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी हुई है. राहुल चोटिल होने की वजह से दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब राजकोट में होने वाले मुकाबले केएल राहुल एक बार फिर से नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे.