Shreyas Iyer New Hairstyle: रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल खेला जाएगा. वहीं, इससे पहली टीम इंडिया के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने स्टाइलिश हेयरकट बनवाया है. सोशल मीडिया पर श्रेयस अय्यर की तस्वीर नए हेयरकट में तेजी से वायरल हो रही हैं. साथ ही फोटो में श्रेयस अय्यर कैमरे के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं. अब यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की बड़ी ताकत बनकर उभरे श्रेयस अय्यर...
वहीं, इस वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है. श्रेयस अय्यर ने 10 मैचों में 75.14 की एवरेज से 526 रन बनाए हैं. वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर 2 शतक के अलावा 3 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. हालांकि, इस टूर्नामेंट की शुरूआत श्रेयस अय्यर के लिए अच्छी नहीं रही, लेकिन बाद के मैचों में उन्होंने शानदार वापसी की. श्रेयस अय्यर कहते हैं कि मैंने शुरूआत के 1-2 मैचों में रन नहीं बनाया. हालांकि, मुझे अच्छी शुरूआत मिली थी, लेकिन बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रहा.
'मुझे अंदर से काफी गुस्सा आ रहा था, लेकिन...'
श्रेयस अय्यर ने ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा कि मैं अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ नॉटआउट रहा, इसके बाद 2 मैचों में रन नहीं बने. फिर लोग कहने लगे कि इस खिलाड़ी में खामियां हैं. मुझे अंदर से काफी गुस्सा आ रहा था, लेकिन उस गुस्से का इजहार नहीं कर रहा था, क्योंकि मैं जानता था कि मेरा टाइम आएगा और खुद को साबित कर दिखाउंगा. अब वह टाइम आ गया है.
ये भी पढ़ें-