Captain Shreyas Iyer: कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल 2024 का खिताब जीता. अय्यर टूर्नामेंट के बेस्ट कप्तान साबित हुए. केकेआर ने फाइनल में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त दी. अब अय्यर को लेकर बड़ा दावा किया गया कि वह शुभमन गिल से पहले टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं. यह दावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा ने किया. उन्होंने कहा कि अय्यर टीम इंडिया के अगले कप्तान हो सकते हैं. 


बता दें कि अय्यर ने कप्तानी करते हुए केकेआर को दूसरे सीज़न में ही चैंपियन बना दिया. श्रेयस 2022 से कोलकाता की कमान संभाल रहे हैं लेकिन 2023 के टूर्नामेंट में वह इंजरी के चलते नहीं खेल सके और उनकी जगह नितीश राणा ने केकेआर की कप्तानी की थी. लेकिन 2024 में अय्यर ने बतौर कप्तान वापसी की और टीम को चैंपियन बना दिया. 


उथप्पा ने 'जियोसिनेमा' से बात करते हुए कहा, "मैं इसे यहां कहने जा रहा हूं. वह फ्यूचर में भारतीय टीम के कप्तान होंगे. मुझे लगता है कि लाइन में अगले हैं, शायद शुभमन गिल से भी पहले. उनके पास टीम को संभालने के लिए तरीका और चरित्र है. मुझे लगता है कि उन्होंने इस सीज़न बहुत कुछ सीखा. आपको यह समझना होगा कि वह गौतम गंभीर, चंद्रकांत पंडित और अभिषेक नायर- तीन बहुत मजबूत पर्सनालिटी के साथ काम कर रहे थे. 


इसके आगे उथप्पा ने अय्यर के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से लेकर इंजरी तक, कई चीज़ों के बारे में बात की. आईपीएल से पहले अय्यर को टीम इंडिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था. अय्यर ने रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने से इंकार किया था, जिसके चलते बीसीसीआई ने उन्हें झटका दिया था. 


उथप्पा ने कहा, "बहुत कुछ झेलने के बाद, बैक इंजरी, वर्ल्ड कप से बाहर होना, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट न मिलना- उसके साथ क्या हुआ, इस बारे में बहुत अनुमान लगाए गए. उन्होंने शायद ही इस बारे में बात की. मुझे लगता है कि फाइनल से ठीक पहले उन्होंने इस पर बात की. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है कोलकाता नाइट राइडर्स