Shreyas Iyer On Virat Kohli: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इस वजह से युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. शुक्रवार को ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली. इस युवा बल्लेबाज ने 76 गेंदों पर 80 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 4 छक्के जड़े. हालांकि, इस मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट को 7 विकेट से हरा का सामना करना पड़ा. दरअसल, श्रेयस अय्यर ने तीसरे नंबर पर शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन विराट कोहली की टीम में वापसी के बाद उन्हें संभवतः इस नंबर पर बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलेगा.


'मुझे कल के बार में ज्यादा सोचना पसंद नहीं'


अब इस पर खुद श्रेयस अय्यर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेरी सोच हमेशा साफ होती है. मुझे कल के बार में ज्यादा सोचना पसंद नहीं है. मुझे जो सामने है उस बारे में सोचना और उस पर काम करना अच्छा लगता है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपनी फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं, फिलहाल उनकी फिटनेस शानदार है. मेरा मकसद हमेशा बेहतर प्रदर्शन करना और वर्तमान में रहना रहता है. श्रेयस अय्यर ने आगे कहा कि खिलाड़ी को आते जाते रहेंगे, लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन करना मायने रखता है.


'मैं अपने आप को किसी भी तरह मोटिवेट करके देखता हूं'


श्रेयस अय्यर ने कहा कि मेरा मानना है कि अच्छा और बुरा होता रहेगा, ऊपर-नीचे होते रहता है. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों के करियर में ऐसा होता है, मैं अपने आप को किसी भी तरह मोटिवेट करके देखता हूं. चाहें हालात जैसे हो. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया 3 वनडे मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-0 से पीछे चल रही है. भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का दूसरा वनडे मैच रविवार को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच सेडन पार्क में खेला जाएगा. जबकि मैच भारतीय समयनुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में वापसी करना चाहेगी.


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ: हैमिल्टन में दूसरा वनडे खेलने के लिए उतरेंगे भारत-न्यूजीलैंड, जानें कैसा रहेगा मौसम


IND vs NZ 2nd ODI: हैमिल्टन में होगा दूसरा वनडे, यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद खराब रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड