Shreyas Iyer On Prithvi Shaw Babysit: पृथ्वी शॉ इन दिनों अपनी खराब फॉर्म को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि खराब फॉर्म के बीच में शॉ के बल्ले से कुछ अच्छी पारियां भी निकली हैं, लेकिन ज्यादातर वह खराब फॉर्म की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी बीच मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पृथ्वी शॉ को लेकर कहा कि कोई भी उन्हें Babysit नहीं कर सकता. 


अय्यर ने साफ कर दिया कि शॉ को खुद से अपने खेल में सुधार करना होगा. मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में मध्य प्रदेश को हराकर खिताब जीता था. इस जीत के बाद रिपोर्टर से बात करते हुए अय्यर ने पृथ्वी शॉ के बारे में कहा, "मुझे निजी तौर पर लगता है कि वह गॉड गिफ्टेड प्लेयर हैं. एक व्यक्ति के रूप में उनके पास जितना टैलेंट है, उतना किसी के पास नहीं है. बात बस इतनी है कि उसे अपनी कार्य नैतिकता में सुधार करने की जरूरत है. उन्हें अपनी कार्य नैतिकता सही करने की जरूरत है."


अय्यर ने आगे कहा, "अगर वह ऐसा करते हैं, तो आप जानते हैं, उसके लिए आकाश ही सीमा है. क्या आप उन्हें मजबूर कर सकते हैं? मैं उस पर दबाव नहीं डाल सकता. उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है. और सभी ने उन्हें इनपुट दिए हैं. आखिर में, वहां जाना और खुद चीजों का पता लगाना उसका काम है."


श्रेयस अय्यर ने आगे कहा, "हम किसी को Babysit नहीं कर सकते, ठीक? कोई भी पेशेवर जो इस लेवल पर खेल रहा है, उसे यह जानना होगा कि उसे क्या करना चाहिए. उन्होंने अतीत में ऐसा किया है. ऐसा नहीं है कि उसने नहीं किया है. उसे ध्यान देना होगा. उन्हें आराम से बैठना होगा, सोच पर अंकुश लगाना होगा और फिर खुद ही पता लगाना होगा. उन्हें जवाब मिल जाएगा. कोई भी उसे कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता."


 


ये भी पढ़ें...


'अपना फेवरेट शॉट भूल जाएं...', भारतीय क्रिकेटर ने विराट कोहली को दी सलाह; जानें क्या कहा