Shreyas Iyer On Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर वनडे में श्रेयस अय्यर ने शानदार शतकीय पारी खेली. इस खिलाड़ी ने 90 गेंदों पर 105 रन बना डाले. दरअसल, श्रेयस अय्यर नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए थे. भारतीय टीम के लिए अमूमन विराट कोहली नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने के बाद श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली पर अपनी प्रतिक्रिया दी. श्रेयस अय्यर ने कहा कि इस पारी के बाद काफी खुश हूं. खासकर, आज जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो चीजों को आसान बनाकर रखना चाहता था.


क्या विराट कोहली की जगह नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे श्रेयस अय्यर?


श्रेयस अय्यर ने कहा कि मैं किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं, टीम के हालात के मुताबिक खुद को ढ़ाल लूंगा. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि विराट कोहली सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में एक हैं. इस बात की कोई संभावना नहीं है कि मैं विराट कोहली की जगह नंबर-3 पर बल्लेबाजी करूं... मेरी कोशिश बस ये है कि जिस नंबर पर बल्लेबाजी मिले, टीम के लिए रन बनाना है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने अपनी वापसी और फिटनेस पर बात रखी.


'पिछले कुछ महीनों से लगातार कड़ी मेहनत कर रहा था...'


श्रेयस अय्यर ने कहा कि यह सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. पिछले कुछ महीनों से लगातार कड़ी मेहनत कर रहा था. हालांकि, उस चुनौतीपूर्ण दौर में मेरे साथ दोस्त, टीम मेट्स और फैमली के लोग थे. मैं टेलीविजन पर मैच देखता था, लेकिन जल्द से जल्द फिट होकर मैदान पर लौटना चाहता था. मुझे अपने आप पर पूरा भरोसा था. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में श्रेयस अय्यर ने 90 गेंदों पर 105 रन बनाए. इस शानदार पारी के लिए श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को राहत, भारत की ओर से खिलाड़ियों को जारी होगा वीजा


Women Cricket Team Wins Gold: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में श्रीलंका को हराकर जीता गोल्ड मेडल