IND vs AUS: इंदौर वनडे में दिखा अजीब नज़ारा, एक ओवर में 2 बार आउट हुए श्रेयस अय्यर!
IND vs AUS 2nd ODI: भारतीय पारी के 31वें ओवर में अजीब नजारा देखने को मिला. दरअसल, भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज सीन एबॉट के 31वें ओवर में 2 बार आउट हुए.
Shreyas Iyer: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ा. वहीं, भारतीय पारी के 31वें ओवर में अजीब नजारा देखने को मिला. दरअसल, भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज सीन एबॉट के 31वें ओवर में 2 बार आउट हुए.
सीन एबॉट के 31वें ओवर में क्या हुआ?
ऑस्ट्रेलिया के 31वां ओवर करने तेज गेंदबाज सीन एबॉट आए. इस ओवर की तीसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने शॉट हवा में खेला, जिसके बाद फॉलो थ्रू में सीन एबॉट ने कैच पकड़ा. इसके बाद मैदानी अंपायर ने श्रेयस अय्यर को आउट करार दिया. श्रेयस अय्यर आउट होने के बाद मैदान से बाहर चले गए. वहीं, श्रेयस अय्यर की जगह केएल राहुल बल्लेबाजी करने मैदान पर आ चुके थे, लेकिन इसके बाद थर्ड ने पाया कि सीन एबॉट ठीक से कैच नहीं पकड़ पाए. सीजन एबॉट के कैच लपकने के बाद गेंद जमीन को छू गई.
Shreyas Iyer was not given out on Sean Abbott's catch. pic.twitter.com/hrT5fzmtI0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 24, 2023
KL Rahul entered the ground, but had to leave after the umpire gave not out. pic.twitter.com/qTcIz8oQO0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 24, 2023Well played, Shreyas Iyer!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 24, 2023
The statement has been made - he has taken over from where he left before the injury! A fantastic century just before the World Cup. pic.twitter.com/Zg98Li79kZ
... फिर दूसरी बार आउट हुए श्रेयस अय्यर
बहरहाल, रिप्ले देखने के बाद साफ हो गया कि गेंद जमीन को छू गई थी. इसके बाद थर्ड अंपायर ने श्रेयस अय्यर को नॉट आउट करार दिया. डगआउट से श्रेयस अय्यर फिर बल्लेबाजी करने आए. लेकिन श्रेयस अय्यर की पारी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी. दोबारा क्रीज पर आने के बाद श्रेयस अय्यर ने चौका जड़ा. लेकिन इसके बाद अगली गेंद पर आउट हो गए. इस तरह श्रेयस अय्यर सीन एबॉट के ओवर में 2 बार आउट हुए. हालांकि, श्रेयस अय्यर ने आउट होने से पहले शानदार शतकीय पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने 90 गेंदों पर 105 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के जड़े. श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की पार्टनरशिप हुई.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में जसप्रीत बुमराह क्यों नहीं खेल रहे हैं? सामने आई वजह