IPL 2025: पंजाब किंग्स की GT पर जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, जानें लेटेस्ट अपडेट
PBKS vs GT: पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 5 विकेट पर महज 232 रन बना सकी.

IPL Points Table Update: पंजाब किंग्स ने गुजराज टाइटंस को 11 रनों से हरा दिया. इस तरह श्रेयस अय्यर की कप्तानी वावी पंजाब किंग्स ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 5 विकेट पर महज 232 रन बना सकी.
वहीं, इस जीत के बाद पंजाब किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. हालांकि, पंजाब किंग्स की जीत के बावजूद पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद टॉप पर बरकरार है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स चौथे नंबर पर है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर काबिज है. दरअसल, इन सारी टीमों के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर आगे-पीछे है.
इन टीमों को सीजन की पहली जीत का इंतजार
लखनऊ सुपर जायंट्स के अलावा मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को सीजन की पहली जीत का इंतजार है. लखनऊ सुपर जायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स ने हराया. वहीं, मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. जबकि पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराया. इस सीजन के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था. इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराया.
बताते चलें कि पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हराया. पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रनों का स्कोर बनाया. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों पर 97 रन नॉटआउट बनाए. जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 5 विकेट पर महज 243 रन बना सकी. गुजरात टाइटंस के लिए ओपनर साईं सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 41 गेंदों पर 74 रन बनाए.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

