चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रेयस अय्यर ने दिया बड़ा बयान, इस तरह समझाई अपनी और केएल राहुल की अहमियत
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रेयस अय्यर ने बताया कि कैसे उन्होंने और केएल राहुल ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में अहम योगदान दिया था.
Champions Trophy 2025 Shreyas Iyer: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तमाम देशों की तरफ से टीमों का एलान किया जा चुका है, लेकिन अभी बीसीसीआई की तरफ से टीम इंडिया का एलान होना बाकी है. फैंस के मन में यही सवाल उठ रहा है कि टीम में किसे-किसे मौका दिया जाएगा? अब टूर्नामेंट से पहले भारतीय बल्लेबाज ने श्रेयस अय्यर ने बताया कि कैसे उन्होंने और केएल राहुल ने मिलकर 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर अहम किरदार अदा किया था.
बताते चलें कि अय्यर 2023 वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7वें और केएल राहुल 8वें बल्लेबाज रहे थे. अय्यर ने 11 मैचों की 11 पारियों में 66.25 की औसत से 530 रन स्कोर किए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले थे. इसके अलावा केएल राहुल ने 11 मैचों की 10 पारियों में 75.33 की औसत से 452 रन स्कोर किए थे. इस दौरान राहुल ने 1 शतक लगाया था.
अब अय्यर ने कहा कि अगर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जाता है, तो यह उनके लिए गर्व की बात होगी. ईएसपीएनक्रिकइंफो पर बात करते हुए अय्यर ने कहा, "केएल राहुल और मैंने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में मिडिल ऑर्डर में अहम रोल अदा किया था. एक साथ हमारे लिए अच्छा सीजन था. यह सिर्फ फाइनल था कि हम उस तरह से काम नहीं कर सके, जैसा हम करना चाहते थे. अगर मुझे चैंपियंस ट्रॉफी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना जाता है तो यह मेरे लिए गर्व का पल होगा."
श्रेयस अय्यर का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 14 टेस्ट, 62 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 24 पारियों में अय्यर ने 36.86 की औसत से 811 रन बनाए. इसके अलावा वनडे की 47.47 की औसत से 2421 रन बनाए. बाकी टी20 इंटरनेशनल टी20 इंटरनेशनल की 47 पारियों में उन्होंने 30.66 की औसत और 136.12 के स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए.
ये भी पढ़ें...
BCCI सेंट्रल कॉट्रैक्ट लिस्ट से बाहर होंगे रोहित और विराट? होगा श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसा हाल!