IND vs AUS: श्रेयस अय्यर नागपुर टेस्ट मैच से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मौका मिलने की पूरी संभावना
IND vs AUS: नागपुर टेस्ट मैच से श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बाद अब उनकी जगह पर टीम मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकती है.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 9 फरवरी से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा है जो अनफिट होने की वजह से पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह पर मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव को मौका मिलने की पूरी संभावना जताई जा रही है.
श्रेयस अय्यर को दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे. इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी तो की लेकिन फिर से उन्हें पीठ की जकड़न की समस्या की वजह से बाहर होना पड़ा. अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में वह रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.
ऐसे में पहले टेस्ट से उन्हें बाहर बैठना पड़ेगा और टीम में उनकी जगह पर मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है. भारतीय टीम के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने बयान में बताया कि उम्मीद के मुताबिक श्रेयस की चोट ठीक नहीं हुई और अभी उसे ठीक होने में कम से कम 2 हफ्तों का समय लगेगा. इससे यह साफ है कि वह पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पायेंगे और दूसरे टेस्ट में उनके खेलने पर फैसला फिटनेस रिपोर्ट के आधार पर किया जाएगा.
बीसीसीआई ने अब तक नहीं किया रिप्लेसमेंट का ऐलान
श्रेयस अय्यर के पहले टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक उनके स्थान पर किसी रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए घोषित हुई टीम में भारतीय टीम के पास अय्यर के स्थान पर सूर्यकुमार यादव और इशान किशन के तौर पर 2 विकल्प मौजूद हैं.
वहीं इसके अलावा टीम के पास शुभमन गिल के रूप में भी एक विकल्प है जिनका लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में इस साल काफी शानदार फॉर्म देखने को मिला है. ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा और लोकेश राहुल का खेलना जहां तय माना जा रहा है वहीं गिल को टीम मध्यक्रम में खेलने का मौका दे सकती है.
यह भी पढ़े...