Shreyas Iyer: भारत को क्यों वर्ल्ड कप के लिए श्रेयस अय्यर का विकल्प तलाश लेना चाहिए?
Team India: एशिया कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा श्रेयस अय्यर अनफिट होने की वजह से सुपर-4 में एक भी मुकाबला नहीं खेल सके हैं. अब उनकी फिटनेस ने वर्ल्ड कप से पहले टीम की टेंशन जरूर बढ़ा दी है.
Shreyas Iyer Fitness Issue: भारतीय टीम ने आगामी वनडे वर्ल्ड 2023 के लिए अपनी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए ब तक एशिया कप 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि टीम के लिए एक बढ़ी टेंशन भी सामने आ गई है और वह श्रेयस अय्यर की फिटनेस की समस्या है. लंबे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर को लेकर यह उम्मीद की जा रही थी कि वह अब पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में उन्हें पीठ में ऐंठन की समस्या से बाहर होना पड़ा.
एशिया कप 2023 में श्रेयस अय्यर को 2 मुकाबले खेलने का मौका मिला. यह दोनों ही मैच ग्रुप स्टेज के मैच थे, जिसमें एक पाकिस्तान और दूसरा नेपाल के खिलाफ था. अय्यर ने पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 14 रन बनाए थे, वहीं नेपाल के खिलाफ मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला.
श्रेयस अय्यर की पीठ में ऐंठन की दिक्कत ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम की चिंता को जरूर बढ़ा दिया है. ऐसे में उनके विकल्प को तलाशने के लिए टीम के पास अब काफी कम समय बचा है. इसी कारण बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में टीम इंडिया से तिलक वर्मा का भी डेब्यू देखने को मिला है.
BCCI ने दिया श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर अपडेट
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले को लेकर सभी उम्मीद कर रहे थे कि श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी करेंगे, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें इस मैच में भी नहीं खिलाने का फैसला किया. बीसीसीआई की तरफ से अय्यर को लेकर जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि वह उनको लेकर किसी तरह का कोई खतरा नहीं उठाना चाहती है और इसी कारण अय्यर को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में नहीं खिलाने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें...
Watch: विराट कोहली की टीम स्पिरिट का जवाब नहीं, प्लेइंग 11 से बाहर बैठकर भी निभा रहे हैं ड्यूटी