IND vs WI: Shreyas Iyer ने बताया मैदान पर क्यों करने लगे थे डांस, वीडियो में सिराज ने बताया मैच का खास प्लान
Shreyas Iyer Video: टीम इंडिया के बैट्समैन श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान डांस करने लगे थे. इसको लेकर उन्होंने प्रतिक्रिया दी.
![IND vs WI: Shreyas Iyer ने बताया मैदान पर क्यों करने लगे थे डांस, वीडियो में सिराज ने बताया मैच का खास प्लान shreyas iyer says about dance during first odi against west indies mohammed siraj IND vs WI: Shreyas Iyer ने बताया मैदान पर क्यों करने लगे थे डांस, वीडियो में सिराज ने बताया मैच का खास प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/23/cdd66aa015bfd0a82f782e2de0fa4c561658580878_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammed Siraj Shreyas Iyer Video West Indies vs India 1st ODI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज के पहले मैच में 3 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले के दौरान श्रेयस अय्यर का एक दिलचस्प अंदाज देखने को मिला. अय्यर मैदान पर कैच लेने के बाद डांस करने लगे. उन्होंने इस डांस को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है. दूसरी ओर मोहम्मद सिराज ने अपनी बॉलिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ किस प्लान से बॉलिंग कर रहे थे.
अय्यर ने बताया कि वेस्टइंडीज के फैन्स उन्हें कैच छोड़ने के लिए कह रहे थे और चिढ़ा रहे थे. उन्होंने कैच लेने के बाद डांस करके इसका जवाब दिया. अय्यर ने सिराज से बातचीत के दौरान डांस को लेकर कहा, ''वो लोग मुझे चिढ़ा रहे थे. कह रहे थे, ड्रॉप अ कैच, ड्रॉप अ कैच. मेरे पास कैच आया तो मैंने उनकी तरह डांस किया.''
सिराज ने आखिरी ओवर को लेकर कहा, ''मुझे यही लग रहा था कि मेरा यॉर्कर अच्छा काम कर रहा है. इसलिए मैं उसी को बैक कर रहा था. मेरी हर्ट बीट तेज हो गई थी. मेरा यही प्लान था कि शुरुआती चार बॉल अच्छे गिरे तो मैं उसी को बैक करता गया. मैं आत्मविश्वास से गेंदबाजी कर रहा था.''
From last-over heroics in the 1st #WIvIND ODI courtesy @mdsirajofficial to rocking some dance moves ft @ShreyasIyer15, presenting a fun interview that oozes swag 😎😎 - by @28anand
— BCCI (@BCCI) July 23, 2022
Full interview 👇https://t.co/tau2J3GcBh #TeamIndia pic.twitter.com/4rou4918Zi
यह भी पढ़ें : Watch: शामराह ब्रूक्स का कैच पकड़ने के बाद श्रेयस अय्यर ने किया ऐसा डांस, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Rohit Sharma की कप्तानी वाली टीम में फिट नहीं बैठते धवन? अजय जडेजा ने बताया बड़ा कारण
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)