भारतीय क्रिकेट टीम को श्रेयस अय्यर के रूप में एक बेहतरीन बल्लेबाज मिल गया है. अय्यर ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने इस सीरीज के सभी मैचों में अर्धशतक लगाए. इस सीरीज के आखिरी मैच के बाद अय्यर ने टी20 विश्वकप को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब दिया. उन्होंने बैटिंग के दौरान अपनी कमजोरी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.


भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज के आखिरी मैच में 6 विकेट से हराया. इस मैच के बाद श्रेयस से यह पूछने पर कि क्या उन्हें टी20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है? इस सवाल के जवाब पर अय्यर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस समय इस तरह से सोचना गलत होगा.मैं टीम में जगह पक्की करने के बारे में कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि जैसा कि मैंने कहा कि टीम में काफी प्रतिस्पर्धा है.’’


टीम इंडिया के बैट्सैमन अय्यर ने शॉर्ट गेंदों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. शॉर्ट गेंदों के खिलाफ कमजोरी के बारे में पूछने पर अय्यर ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने इस पर काम नहीं किया है. मैं उसी तरह खेल रहा हूं जिस तरह खेलने का आदी हूं. अगर आपसी मानसिकता सही है तो आप किसी भी गेंद को खेल सकते हो.’’


उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपको लगता है कि शॉर्ट गेंद मेरी कमजोरी है तो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. बेशक शॉर्ट गेंद का सामना करते हुए ही मै इस स्तर पर पहुंचा हूं. आपको इसके लिए अलग से तैयारी करने की जरूरत नहीं है.’’


यह भी पढ़ें : Ranji Trophy 2022: मनदीप सिंह ने WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर के अंदाज में मनाया शतक का जश्न, शेयर किया वीडियो


विराट कोहली की पोजीशन पर बैटिंग करना पसंद करते हैं श्रेयस अय्यर, बताया परफॉर्मेंस पर क्या पड़ता है असर