उधर 150 पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया, इधर श्रेयस अय्यर ने अकेले जड़ दिया शतक; सेलेक्टर्स से मांगा जवाब?
Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक जड़ दिया. घरेलू क्रिकेट में अय्यर का बल्ला जमकर बोल रहा है. इससे पहले रणजी ट्रॉफी में उन्होंने कमाल की पारियां खेली थीं.
![उधर 150 पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया, इधर श्रेयस अय्यर ने अकेले जड़ दिया शतक; सेलेक्टर्स से मांगा जवाब? Shreyas Iyer scored century in Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 against Goa amid IND vs AUS 1st Perth Test उधर 150 पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया, इधर श्रेयस अय्यर ने अकेले जड़ दिया शतक; सेलेक्टर्स से मांगा जवाब?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/23/93630f681a4535e67cbce1777bdcb72d1732348645113582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shreyas Iyer Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Hundred: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है. सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है, जिसमें पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया सिर्फ 150 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इसी बीच भारत में घरेलू क्रिकेट खेल रहे श्रेयस अय्यर ने एक और शतक जड़ दिया. अय्यर लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं.
अय्यर ने इससे पहले रेड बॉल क्रिकेट में कमाल किया और अब व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका बल्ला गरजा. इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है. अय्यर टूर्नामेंट में मुंबई की कमान संभाल रहे हैं. कप्तानी करते हुए अय्यर ने शानदार पारी खेली. गोवा के खिलाफ मुकाबले में अय्यर ने 57 गेंदों में 11 चौके और 10 छक्कों की मदद से 130* रन स्कोर किए.
इससे पहले अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में ओडीशा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दोहरा शतक (233) लगाया था. वहीं इससे पहले महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अय्यर ने 142 रनों की पारी खेली थी. अय्यर की लगातार शानदार पारियां कहीं ना कहीं चयनकर्ताओं के लिए सवाल खड़ा कर रही हैं कि वह टीम में जगह क्यों नहीं बना पा रहे हैं.
कुछ वक्त पहले अय्यर टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे वह टीम से दूर होते नजर आ रहे हैं. इस बीच वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने बल्ले से सभी को जवाब दे रहे हैं. अय्यर ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला अगस्त, 2024 में खेला था.
अय्यर की पारी की बदौलत मुंबई ने बनाया विशाल स्कोर
गोवा के खिलाफ मुकाबले में मुंबई पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी. मुंबई ने अय्यर की 130* रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 250/4 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए अय्यर के अलावा शम्स मुलानी ने 24 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए.
ये भी पढ़ें...
Watch: मैं तुमसे तेज गेंद फेंकता हूं... मिचेल स्टार्क ने हर्षित राणा की ली फिरकी, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)