IND vs SA T20 Series: टीम इंडिया में शाहबाज और श्रेयस की एंट्री, उमेश भी बने रहेंगे; ये तीन खिलाड़ी हुए बाहर
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 28 सितंबर से शुरू हो रही है.
Team India's Squad: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया (Team India) में तीन बदलाव हुए हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आराम दिया गया है. दीपक हुडा (Deepak Hooda) पीठ की चोट के चलते बाहर हुए हैं और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अब तक कोविड-19 से रिकवर नहीं हो सके हैं. ऐसे में भारतीय टीम में इन तीन खिलाड़ियों की जगह शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और उमेश यादव (Umesh Yadav) की एंट्री हुई है.
BCCI के एक अधिकारी ने बताया, 'मोहम्मद शमी अब तक कोविड-19 के बाद से पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. उन्हें अभी और वक्त लगेगा. इसलिए वह दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर रहेंगे. शमी की जगह उमेश यादव टीम में बने रहेंगे.'
दीपक हुडा के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को जगह मिली है. वहीं शाहबाज को हार्दिक की जगह टीम में लाया गया है. एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की जगह स्पिन ऑलराउंडर को टीम में लेने से जुड़े सवाल पर BCCI अधिकारी ने बताया, 'क्या हार्दिक की जगह लेने के लिए अन्य कोई फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर है? राज बावा में अभी उतनी परिपक्वता नहीं है. उन्हें अनुभव देने के लिए इंडिया-ए में शामिल किया गया है. उन्हें चमकने के लिए अभी कुछ वक्त लगेगा.'
BCCI अधिकारी ने कहा, 'शाहबाज एक बैटिंग ऑलराउंडर से बढ़कर हैं, वह बाएं हाथ के गेंदबाज से भी बढ़कर हैं. वह बैक-अप के तौर पर टीम में रहेंगे ताकि अगर अक्षर को किसी मैच में आराम दिया जाए तो उन्हें टीम में लिया जा सके. क्योंकि 10 दिन के अंतराल में भारतीय टीम 6 टी20 मैच खेलने हैं.'
अब दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद, उमेश यादव.
दक्षिण अफ्रीका की स्क्वाड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मालन, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी.
यह भी पढ़ें...
Watch: रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को थमाई ट्रॉफी, साथी खिलाड़ियों ने खूब लिए मजे