भारत के पूर्व कप्तान और स्पिन लेजेंड अनिल कुंबले ने श्रेयस अय्यर को लेकर कहा है कि वो नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कल से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में वो नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि वेस्टइंडीज का मजबूत बैटिंग लाइनअप भारतीय गेंदबाजों के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है.
तीन मैचों की वनडे सीरीज को देखते हुए कुंबले ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों को वेस्टइंडीज के बैटिंग लाइनअप के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करना होगा और अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. कुंबले ने टीवी पर एक लाइव शो के दौरान कहा, "मैं चाहता हूं कि हमारे गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करें क्योंकि कैरेबियाई टीम के खिलाफ चुनौतियां कम नहीं हैं. इस टीम के पास कई हार्ड हिटिंग बल्लेबाज हैं और वे भारतीय गेंदबाजों पर हावी हो सकते हैं. ऐसे में मैं चाहूंगा कि हमारे गेंदबाज सावधान शुरुआत करें."
कुंबले ने भारत के लिए 619 टेस्ट विकेट लिए हैं तो वहीं उनके नाम 337 वनडे विकेट भी हैं. 49 साल इस पूर्व कप्तान ने भारत के लिए लिए 132 टेस्ट और 271 वनडे मैच खेले हैं.
वनडे में नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं श्रेयस अय्यर: अनिल कुंबले
ABP News Bureau
Updated at:
14 Dec 2019 01:49 PM (IST)
कुंबले ने भारतीय गेंदबाजों को लेकर कहा कि गेंदबाजों को यहां वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करनी होगी क्योंकि उनके पास बड़े शॉट लगाने वाले कई खिलाड़ी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -