KKR vs MI: श्रेयस अय्यर ने ऐसे ग्राउंड स्टाफ का किया शुक्रिया, दिल जीत लेगा KKR के कप्तान का अंदाज
IPL 2024: मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच से पहले जमकर बारिश हुई. लिहाजा, इस मैच को 20 ओवर के बजाय 16-16 ओवर का कर दिया गया. जिसमें केकेआर ने बाजी मारी.
Shreyas Iyer Instagram Story: शनिवार को इडेन गार्डेन्स में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच से पहले जमकर बारिश हुई. इसके बाद 20 ओवर के बजाय 16-16 ओवर का मैच खेला गया. वहीं, इस मैच से पहले ग्राउंड को खेलने लायक बनाने के लिए ग्राउंड स्टाफ को जमकर पसीना बहाना पड़ा. बारिश के बाद ग्राउंड स्टाफ ने अपनी मेहनत से मैदान को खेलने लायक बना दिया. जिसके बाद दोनों टीमों के बीच मैच पूरा हुआ. बहरहाल, अब कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने खास अंदाज में इडेन गार्डेन्स के ग्राउंड स्टाफ का शुक्रिया अदा किया है.
श्रेयस अय्यर की इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल...
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फोटो शेयर किया है. इस फोटो में ग्राउंड स्टाफ मैदान पर मेहनत करते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस स्टोरी के कैप्शन में श्रेयस अय्यर ने लिखा है- ग्राउंड स्टाफ को सलाम, जिन्होंने कड़ी मेहनत से मैदान को खेलने लायक बनाया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर श्रेयस अय्यर की स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
A beautiful gesture by Shreyas Iyer showing respect to all ground staff who worked so hard during heavy rain in Eden. 👏 pic.twitter.com/1N3315vuEl
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 12, 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को हराया
वहीं, मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की बात करें तो श्रेयस अय्यर की टीम ने 18 रनों से बाजी मारी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 157 रनों का स्कोर बनाया. मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह और पीयूष चावला ने 2-2 विकेट झटके. कोलकाता नाइट राइडर्स के 157 रनों के जवाब में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस 16 ओवर में 8 विकेट पर महज 139 रन बना सकी. मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 40 रनों का योगदान दिया. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए हर्षित राणा के अलावा वरुण चक्रवर्ती और आन्द्रे रसेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-