श्रेयस अय्यर ने टायर निर्माता कंपनी सिएट के साथ किया करार
रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे सीनियर खिलाड़ियों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी टायर निर्माता कंपनी सीएट के साथ करार किया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने प्रमुख टायर निर्माता कंपनी सिएट के साथ एक करार किया है, जिसके तहत वह कंपनी के लोगो वाला बल्ला इस्तेमाल किया जाएगा. अय्यर से पहले रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल और हरमनप्रीत कौर जैसे स्टार खिलाड़ी सिएट से जुड़े हुए हैं.
खेल के सभी प्रारूपों में अब अय्यर अपने बल्ले पर सिएट का लोगो लगाकर खेलेंगे.
He is one of the top-order batsmen. He led Delhi Daredevils brilliantly in #VivoIPL2019. He’s none other than @ShreyasIyer15.
We’re happy to announce our association with India’s talented batsman; Shreyas Iyer. To the new beginnings! pic.twitter.com/HbNmHgfX8m
— CEAT TYRES (@CEATtyres) October 1, 2019वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम में चौथे स्थान पर लोकेश राहुल की जगह अय्यर को तरजीह दी गई थी और उन्होंने दूसरे और तीसरे वनडे मैच में लगातार दो अर्द्धशतक जड़े.
मुंबई में जन्में 24 साल के अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे युवा कप्तान हैं और उनकी अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2019 में सात साल में पहली बार प्ले ऑफ में जगह बनाने में सफल रही.
अय्यर ने 2017 में टी20 और वनडे क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू किया और वह भारत तथा साउथ अफ्रीका के बीच हाल में संपन्न टी-20 सीरीज का भी हिस्सा थे.