Shardul Thakur Wedding: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर आज (27 फरवरी) अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर के साथ विवाह बंधन में बंधेंगे. शादी से पहले होने वाले समारोह के अब तक कई वीडियो सामने आ चुके हैं. टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी भी इन फंक्शन में शामिल होते नजर आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा भी यहां प्री-वेडिंग इवेंट में पहुंचे दिखाई दिए थे. इसी तरह के एक प्री-वेडिंग इवेंट में श्रेयस अय्यर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं.


इस वीडियो में शार्दुल और श्रेयस अय्यर मशहूर बॉलीवुड रोमांटिक गाना “तुम जो मेरा साथ दो” गाते हुए देखे गए. इस वीडियो के सामने आने के बाद यह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ और फैंस भी इसपर जमकर प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए.






इससे पहले शार्दुल ठाकुर के प्री-वेडिंग इवेंट का एक और वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें शार्दुल अपनी डांस प्रतिभा को दिखा रहे थे. दरअसल हल्दी फंक्शन के दौरान शार्दुल मशहूर मराठी गाने जिंगाट पर काफी शानदार तरीके से अपने पैरों को थिरकाते दिखाई दे रहे थे और इस दौरान उनके परिवार के लोग भी खूब लुत्फ उठा रहे थे.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते दिखाई देंगे शार्दुल ठाकुर
इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद 17 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस वनडे सीरीज के लिए घोषित की गई टीम इंडिया में शार्दुल ठाकुर को भी जगह दी गई है.


वहीं, इसके बाद वह आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन में शार्दुल इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. पिछले आईपीएल सीजन में शार्दुल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. पिछले सीजन में वह उम्मीद के मुताबिक बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके थे. ऐसे में ट्रेडिंग विंडो नियम के तहत दिल्ली फ्रेंचाइजी ने शार्दुल को KKR को ट्रेड कर दिया था.


यह भी पढ़े...


Test Records: खतरे में है सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड? इसे तोड़ने के करीब पहुंच रहा है यह दिग्गज गेंदबाज