भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच सिर्फ 13 ओवर के बाद ही धुल गया और अंपायर्स ने उस मैच को रद्द कर दिया. इस मैच में श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. अब श्रेयस को उम्मीद है कि वो दूसरे वनडे में जरूर खेलेंगे. श्रेयस ने कहा कि वो भारतीय बैटिंग ऑर्डर में किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पहली उम्मीद यही है कि टीम का मैच रद्द न हो और भारतीय टीम पूरा मैच खेले.


श्रेयस ने कहा, मैं फिलहाल नंबर 4 पर बल्लेबाजी के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं बस उस बल्लेबाज के रूप में टीम में अपनी जगह बनाना चाहता हूं जिसे किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेज दिया जाए फिर भी वो खेल ले. आपको मौके का फायदा उठाना चाहिए और उसका सही इस्तेमाल करना चाहिए.''

बता दें कि श्रेयस को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इससे पहले वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम नंबर 4 पर बल्लेबाजी को लेकर काफी जूझ चुकी है. श्रेयस ने कहा कि जिस तरह से भारतीय टीम ने टी20 सीरीज अपने नाम की वैसे ही टीम वनडे भी 3-0 से जीत सकती है.

उन्होंने कहा टीम जिस तरह से अभी खेल रही है ये सबसे बेहतरीन है. क्योंकि अगर एक बल्लेबाज फेल होता है तो टीम का दूसरा बल्लेबाज जरूर उसे संभाल लेता है.