Shreyas Iyer Champions Trophy: भारत, चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता तो बन गया, लेकिन टीम के एक खिलाड़ी की उतनी सराहना नहीं हुई है जितनी होनी चाहिए थी. यहां बात हो रही है श्रेयस अय्यर की, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में कुल 243 रन बनाए. श्रेयस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे. गले में मेडल पहनने और सफेद कोट मिलने का गौरव प्राप्त करने वाले श्रेयस अय्यर ने अपने गजब के प्रदर्शन पर चुप्पी तोड़ी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के बारे में बात की. नंबर-4 लंबे समय से भारतीय टीम के लिए मुसीबत बना रहा है. यह क्रम किसी भी टीम के लिए महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यहां बैटिंग करने वाला बल्लेबाज टॉप-ऑर्डर की नाकामी को छुपाने का काम कर सकता है और साथ ही निचले क्रम पर आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव को भी कम करता है.
जहां भी भेजो, करके आऊंगा...
श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने दमदार प्रदर्शन को लेकर कहा, "मैं पूरे जोश के साथ मैदान में उतरता हूं और मेरे दिमाग में और कुछ भी चल रहा होता है. मुझे पूरा भरोसा होता है कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरा करूंगा. कोई भी सिचुएशन/परिस्थिति में भेजो, करके आऊंगा. यह मानसिकता मेरे लिए कारगर रही है. रिजेक्शन और असफलता झेलने के बाद मेरे अंदर आत्मविश्वास जागता है. असफलता आपको बहुत कुछ सिखाती है."
टेस्ट करियर पर भी बोले
श्रेयस अय्यर ने आखिरी टेस्ट फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. टेस्ट टीम में वापसी को लेकर उन्होंने कहा, "मैंने डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स में अच्छा किया है, लेकिन अभी कुछ कह नहीं सकते. मैं इस बारे में अभी ज्यादा नहीं सोचना चाहता, क्योंकि जितना ज्यादा सोचूंगा, उतना ही स्ट्रेस आने लगेगा. मैं वर्तमान में जीकर मजे करता हूं."
यह भी पढ़ें:
WPL 2025: जाते-जाते RCB बिगाड़ सकती है MI का खेल, आज फाइनल के लिए खेलेगी मुंबई इंडियंस