Shreyas Iyer In Ranji Trophy Final: रणजी ट्रॉफी फाइनल में विदर्भ के सामने 538 रनों का टारगेट है. मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में 418 रनों का स्कोर बनाया. मुंबई के लिए मुशीर खान ने शतक बनाया. इस युवा बल्लेबाज ने 136 रनों की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 111 गेंदों पर 95 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए. दरअसल, एक वक्त मुंबई की टीम मुश्किल हालात में फंसी थी, लेकिन इसके बाद मुशीर खान, अंजिक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर ने विदर्भ के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. बहरहाल, आईपीएल 2024 सीजन शुरू होने से पहले श्रेयस अय्यर का फॉर्म में आना कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छी खबर है.
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छी खबर!
आईपीएल में श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. पिछले कुछ दिनों से वह खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन अब केकेआर के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. आईपीएल 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च से हो है. पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होगी. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स अपने अभियान की शुरूआत 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी.
ऐसा रहा है श्रेयस अय्यर का आईपीएल करियर
श्रेयस अय्यर के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो यह बल्लेबाज 101 मैचों में खेल चुका है. कोलकाता नाइट राइडर्स से पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल मैचों में श्रेयस अय्यर ने 125.38 की स्ट्राइक रेट और 31.55 की एवरेज से 2776 रन बनाए हैं. आईपीएल में श्रेयस अय्यर 19 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. वहीं, इस टूर्नामेंट में बेस्ट स्कोर 96 रन है. इसके अलावा आईपीएल में श्रेयस अय्यर 237 चौके और 99 छक्के जड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें-