Shreyas Iyer Practice: एशिया कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. भारतीय टीम एशिया कप के सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों हार चुकी है. इन टीमों से मिली हार के बाद भारतीय टीम एशिया कप 2022 से बाहर होने के कगार पर है. वहीं भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम में वापसी के लिए तैयारी शुरू कर दी है.


श्रेयस ने शुरू की प्रैक्टिस
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. वहीं उन्होंने भारतीय टीम में फिर से वापसी करने के लिए अपनी बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है. उन्होंने बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में श्रेयस काफी आकर्षक शॉट्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं. श्रेयस अय्यर एशिया कप के भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि उन्हे रिजर्व खिलाड़ियों के लिस्ट में रखा गया है. इंस्टाग्राम पर डाल गए इस वीडियो में श्रेयस, पुल शॉट, स्ट्रेट ड्राइव जैसे आकर्षक शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल भी हो रहा है.



पाक के बाद श्रीलंका से भी एशिया कप में हारा भारत
श्रीलंका ने भारत को एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच में 6 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही टीम इंडिया एशिया कप से लगभग बाहर हो गई है. भारत को इससे पहले पाकिस्तान ने 5 विकेट से हराया था. अब वह हार के बाद पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. मंगलवार को दुबई में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में श्रीलंका ने 4 विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत लिया. श्रीलंका के ओर से पाथुम निसंका ने 52 औऱ कुशल मेंडिस ने 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.


यह भी पढ़ें:


Asia Cup 2022: Arshdeep Singh को भला-बुरा कहने वाले लोगों को देख लेने चाहिए ये आंकड़े, भुवनेश्वर से भी बेहतर रहा इकॉनमी रेट


Sandeep Lamichhane: नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने पर नाबालिग से रेप करने का लगा आरोप, मामला दर्ज