Ishan Kishan and Shreyas Iyer: भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) ने रविवार रात को रांची में हुए वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 84 गेंद पर 93 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iye) ने भी 111 गेंद पर 113 रन बनाए. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 161 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. इसी साझेदारी की बदौलत भारत ने 'करो या मरो' का मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की. मैच के बाद इस विजेता जोड़ी के दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे का इंटरव्यू लेते नजर आए.


BCCI ने इन दोनों खिलाड़ियों का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी पारियों और इस अहम साझेदारी के बारे में अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं. इस दौरान श्रेयस अय्यर इशान किशन से यह भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आप भयानक मोड में बल्लेबाजी कर रहे थे.


श्रेयस अय्यर कह रहे हैं, 'साझेदारी के दौरान मैं आपसे बात करना चाहता था लेकिन आप बेहद भयानक मोड में थे. आप अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे और मैं आपको दखल नहीं देना चाहता था.' अय्यर ने आगे कहा, 'जो भी हो हमने मैच जीता और हमने जीत के साथ अंत किया. उम्मीद है कि अगले मैच में आप शतक लगाओगे. जब आप शतक से चूके तो मैं निराश हो गया था.'






इस दौरान इशान किशन ने श्रेयस अय्यर से उनके शतक के जश्न मनाने के अंदाज पर भी सवाल पूछा. इस पर श्रेयस ने कहा, 'मैंने कुछ सोचा तो नहीं था, लेकिन शतक बनाने के बाद यह अपने आप ही हो गया. मैं दर्शकों का आभार व्यक्त करना चाहता था. वह बड़ी संख्या में यहां पहुंचे थे और माहौल बेहद जबरदस्त था.'


इशान और श्रेयस ने दिलाई जीत
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में हुए वनडे मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की. प्रोटियाज टीम ने रीजा हेंडरिक्स (74) और एडन मारक्रम (79) की अर्धशतकों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दो विकेट जल्द गंवाने के बाद इशान किशन (93) और श्रेयस अय्यर (113) की लाजवाब पारियों की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला निर्णायक रहेगा.


यह भी पढ़ें...


Pakistan Cricket: 'बालों में कंडीशनर लगाने से कुछ नहीं होगा..' पाक खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन पर बिफरे शाहिद अफरीदी


IND vs SA ODI Records: हेड टू हेड रिकॉर्ड में प्रोटियाज का पलड़ा भारी, जानें भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैचों के 10 खास आंकड़े