श्रेयश अय्यर ने प्रैक्टिस के लिए अपनाया अनोखा तरीका, इसलिए बैटिंग किट को बनाया नया विकल्प
लॉकडाउन के दौरान क्रिकेटर्स को खुद को फिट रखने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. जिम बंद होने की वजह से खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं.
लॉकडाउन की वजह से इस वक्त क्रिकेट टूर्नामेंट्स का आयोजन नहीं हो रहा है. ऐसे में घर में रहने की वजह से खिलाड़ियों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. खिलाड़ियों के सामने दोबारा मैदान पर उतरने से पहले खुद को फिट रखने की चुनौती है, पर जिम बंद होने के कारण उन्हें प्रैक्टिस करने में चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की बात है वह वजन उठाने की एक्सरसाइज के लिए किटबैग का इस्तेमाल कर रहे हैं.
अय्यर ने किटबैग के जरिए प्रैक्टिस करने की जानकारी सोशल मीडिया वेबसाइट इंस्टाग्राम के जरिए दी है. अय्यर ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट में कहा, "मैं लिफ्टिंग के लिए किटबैग उठाता हूं. मेरे पास किचन में रॉड है मैं उसका भी इस्तेमाल करता हूं."
अय्यर ने कहा, "इतने सालों से मेरी डाइट अच्छी रही है. मेरी मां शानदार कुक है इसलिए वो जो बनाती हैं उसे मना करना मुश्किल है. लेकिन मैं अपनी डाइट का अच्छे से ख्याल रखता हूं."
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं अय्यर
श्रेयश अय्यर ने वर्ल्ड के बाद टीम इंडिया में नंबर चार की पोजिशन पर अपनी जगह पक्की कर ली है. वेस्टइंडीज दौरे के बाद से ही अय्यर वनडे और ट्वेंटी-ट्वेंटी टीम का हिस्सा बने हुए हैं. हालांकि लॉकडाउन के दौरान अय्यर सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर काफी एक्टिव हैं.
अय्यर इंस्टाग्राम पर लगातार टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ियों के साथ जुड़े रहते हैं और उनके इंटरव्यू भी करते हैं. इसके अलावा हाल ही में उन्होंने एक गाने का वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
हर कप्तान का एक पसंदीदा खिलाड़ी होता है, धोनी को रैना पसंद थे: युवराज