भारत को टी20 सीरीज में श्रीलंका पर मिली जीत में श्रेयस अय्यर की अहम भूमिका रही. उन्होंने तीनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. खास बात यह रही कि अय्यर ने लखनऊ और धर्मशाला में खेले गए तीनों मैचों में अर्धशतक लगाए. अय्यर ने मैच के बाद बताया कि उन्हें मैच फिनिश करना पसंद है. लेकिन वे नंबर 3 पर बैटिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं. इस स्थान पर टीम इंडिया के लिए विराट कोहली खेलते हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 के बाद कोहली को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से आराम दिया गया जिसके बाद अय्यर ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ तीन अर्धशतक जड़े और भारत ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. अय्यर ने तीसरे मैच में भारत की जीत के बाद कहा, ‘‘मैं स्वयं से या फिर टीम के कोच से कोई उम्मीद नहीं लगा रहा क्योंकि टीम में काफी प्रतिस्पर्धा है.’’
अय्यर ने कहा, ‘‘सभी खिलाड़ी आपको मैच जिताने में सक्षम हैं. निजी तौर पर मैं प्रत्येक लम्हे और मौके का लुत्फ उठाना चाहता हूं जो मुझे मिलेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे मैच को खत्म करना पसंद है और मैं पिच पर हमेशा इसी मानसिकता के साथ उतरता हूं.’’
अय्यर ने हालांकि कहा कि अगर विकल्प मिलता है तो वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘बेशक इस प्रारूप में शीर्ष तीन क्रम के बल्लेबाज ही अपनी पारी की योजना काफी अच्छी तरह बना सकते हैं. अन्यथा अगर आप निचले क्रम में बल्लेबाजी करो तो आपके पास समय नहीं होता और आपको पहली गेंद से ही तेजी से रन बनाने होते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हां अगर निजी तौर पर बताना हो तो मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान बेशक तीसरा नंबर है.’’
यह भी पढ़ें : IND vs SL 1st Test: अपने 100वें टेस्ट की तैयारी में जुटे विराट, मोहाली पहुंचकर शुरू किया अभ्यास