वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की. पिछले दो मैचों में मेजबान टीम के खिलाफ 120 और 114 (नाबाद) रन बनाने वाले कोहली को दो बार अय्यर का साथ मिला. उन्होंने अय्यर के साथ 125 और 120 रनों की साझेदारी की.
सीरीज जीतने के बाद कोहली ने कहा, "वह इन स्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की कीमत जानते हैं."
कोहली ने कहा, "इससे उनका आत्मविश्वास और बढ़ेगा. मैं जब टीम में आया था तो ऐसा ही था, मुझे जो मौके मिलते थे मैं टीम के लिए मैच जीतना चाहता था और स्थिति के अनुसार खेलना चाहता था, आपको जोखिम उठाने पड़ते हैं. उन्होंने दबाव में हिम्मत दिखाई, खुद को पहचानने के लिए आपको अपने खेल को दिखाना पड़ता है."
अय्यर ने दो मैचों में 71 और 65 रनों की पारी खेली. भारत ने वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया. पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
बारिश के कारण मैच 35 ओवर प्रति पारी कर दिया गया था. विंडीज ने 35 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए. भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 255 रनों का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य को भारत ने 32.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.