KKR Retention, Shreyas Iyer: आईपीएल 2024 सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता. श्रेयस अय्यर कप्तान के तौर पर खासे कामयाब रहे, लेकिन अब श्रेयस अय्यर से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. आईपीएल टीमों को अपने रिटेन प्लेयर्स की फाइनल लिस्ट बीसीसीआई को देने के लिए महज 4 दिनों का वक्त रह गया है, लेकिन अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर से संपर्क नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता नाइट राइडर्स और श्रेयस अय्यर के बीच कोई बातचीत नहीं हुई हैं. इसके बाद कयास लग रहे हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स से श्रेयस अय्यर की छुट्टी तय है. कोलकाता नाइट राइडर्स अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं करेगी.


श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं करेगी कोलकाता नाइट राइडर्स?


टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, शुक्रवार तक कोलकाता नाइट राइडर्स और श्रेयस अय्यर के बीच रिटेनशन संबंधी कोई बातचीत नहीं हुई है. इसके बाद से लगातार कयासों का दौर जारी है. अब आईपीएल में श्रेयस अय्यर का भविष्य क्या होगा इस पर लगातार अटकलों का दौर जारी है. अगर कोलकाता नाइट राइडर्स श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं करती है तो वह ऑक्शन का हिस्सा हो सकते हैं. आईपीएल 2024 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन शानदार रहा. इस बल्लेबाज ने अपनी बेहतरीन कप्तानी से कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरी बार चैंपियन बनाया.


कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन


आईपीएल 2024 सीजन में श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान 17 मुकाबले खेले, जिसमें 17 जीत मिली है. वहीं, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को 11 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. आईपीएल 2024 सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार टाइटल जीता. साथ ही श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे कप्तान बन गए. इससे पहले गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 बार टाइटल अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले क्या लीक हो गई गुजरात टाइटंस की रिटेंशन लिस्ट? सूची में पांच खिलाड़ियों के नाम


MS Dhoni: धोनी की वो आदत जो छूट नहीं रही, मैदान-घर या टपरी; हर जगह इस देसी ड्रिंक के नशे में चूर रहते हैं 'थाला'