IND vs SA T20 series: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच  5 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. सीरीज में दोनों ही टीमों ने 2-2 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में आज दोनों टीमों की नजर इस निर्णायक मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी. इस मुकाबले में भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.


आज बनाने होंगे इतने रन
श्रेयस अय्यर ने अब तक 40 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 34.73 की औसत और 139.56 के स्ट्राइक रेट से 903 रन बनाए हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे करने से 97 रन दूर हैं. ऐसे में अगर आज के मैच में अय्यर का बल्ला चलता है तो वह इस खास मुकाम को हासिल कर लेंगे. अय्यर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अब तक 4 मैचों में 23.50 की औसत और 125.33 के स्ट्राइक रेट से 94 रन बनाए हैं. 


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन



  • भारत: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान)  हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान.

  • दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, रस्सी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी.


ये भी पढ़ें...


Father's Day पर राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर का शेयर किया वीडियो, बेटी के साथ दिखा क्यूट अंदाज


Ashish Nehra ने Mohammad Shami को लेकर की भविष्यवाणी, बोले- इस बड़े टूर्नामेंट में उन्हें नहीं मिलेगा मौका