भारतीय युवा बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने बहुत कम समय में टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है. हाल ही में समाप्त हुई इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भले ही अय्यर ने पांच और छह नंबर पर बल्लेबाज़ की, लेकिन वनडे टीम में वह चार नंबर पर अपना स्थान पक्का कर चुके हैं. अय्यर की प्रतिभा और उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इंग्लैंड की काउंटी टीम लंकाशायर ने उनके साथ करार किया है. अय्यर अब इंग्लैंड के घरेलू वनडे टूर्नामेंट रॉयल लंदन कप में हिस्सा लेंगे.


दरअसल, लंकाशायर क्रिकेट क्लब ने रॉयल लंदन कप के लिए श्रेयस अय्यर के साथ करार किया है. अय्यर 15 जुलाई को क्लब से जुड़ेंगे. भारत के लिए अब तक 21 वनडे और 29 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके अय्यर भारत के छठे क्रिकेटर होंगे, जो लंकाशायर क्लब के लिए खेलेंगे. अय्यर से पहले भारत के फारुख इंजीनियर, वीवीएस लक्ष्मण, सौरभ गांगुली, दिनेश मोंगिया और मुरली कार्तिक भी लंकाशायर क्रिकेट क्लब के लिए खेल चुके हैं.





काउंटी क्रिकेट खेलने को लेकर उत्साहित हैं अय्यर


काउंटी की आधिकारिक वेबसाइट पर अय्यर के हवाले से लिखा गया है, "लंकाशर इंग्लिश क्रिकेट में बड़ा नाम है और इसका भारत के साथ लंबा नाता रहा है. मैं फारुख इंजीनियर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे महान खिलाड़ियों की विरासत को आगे ले जाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं."


बता दें कि रॉयल लंदन कप की शुरुआत 22 जुलाई से शुरू होगी. वहीं इसका फाइनल मुकाबला 19 अगस्त को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में लंकाशायर को अपना पहला मुकाबला 20 जुलाई को घर में ससेक्स के खिलाफ खेलना है.


यह भी पढ़ें- 


IND vs ENG: आज खेला जाएगा पहला वनडे, कप्तान कोहली इस खिलाड़ी को दे सकते हैं डेब्यू का मौका