Shubam Dubey Cricketing Journey: आईपीएल ऑक्शन में अनकैप्ड इंडियन प्लेयर शुभम दुबे पर पैसों की बारिश हुई. राजस्थान रॉयल्स ने शुभम दुबे को 5.60 रुपए में खरीदा. पिछले दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शुभम दुबे ने 185 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. लेकिन शुभम दुबे के लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं रहा. शुभम दुबे के पिता पान की दुकान चलाते थे. इस क्रिकेटर ने कहा कि मेरी फैमली मेरे लिए क्रिकेट किट नहीं खरीद सकती थी, क्योंकि हमारे पास इतने पैसे नहीं थे. शुभम दुबे के पिता पान की दुकान के अलावा होटलों और रियल स्टेट का काम कर चुके हैं.
इतने पैसों का क्या करने वाले हैं शुभम दुबे?
बहरहाल, अब आईपीएल ऑक्शन में शुभम दुबे को 5.60 रुपए मिले. इतने पैसों का शुभम दुबे क्या करेंगे? लिहाजा, शुभम दुबे ने खुद बताया कि वह पैसे कहां खर्च करना चाहते हैं. शुभम दुबे हैं कि हमेशा मुझे फैमली का साथ मिला. मेरा भाई काम करता रहा, मेरे पीछे मेरी फैमली के लोग थे, ताकि मेरे पर दबाव ना आएं. अब मैं अपनी फैमली को अच्छी लाइफ देना चाहता हूं, इसलिए सबसे पहले अच्छा घर खरीदना है.
राजस्थान रॉयल्स ने शुभम दुबे को 5.80 करोड़ रुपए में क्यों खरीदा?
बताते चलें कि आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने शुभम दुबे को बेस प्राइस से 29 गुना ज्यादा रकम में खरीदा. शुभम दुबे का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने 5.80 करोड़ रुपए में खरीदा. आईपीएल ऑक्शन में शुभम दुबे के लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जबरदस्त बिडिंग वॉर हुई. दरअसल, शुभम दुबे आसानी से बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं. अब तक शुभम दुबे 20 डोमेस्टिक टी20 मैचों में 485 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA: टेस्ट फॉर्मेट में विकेटकीपिंग पर केएल राहुल का बयान, कहा- 'बॉडी को संभालना आसान नहीं...'