Shubhman Gill: शुभमन गिल ने की उम्र में धोखाधड़ी, सोशल मीडिया पर दावे से सब हैरान; जानें क्या है सच्चाई
Shubhman Gill age: भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इसमें गिल पर उम्र की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है.
Shubhman Gill Shahneel Gill age difference: क्रिकेट हो या कोई अन्य खेल, एथलीटों को कई बार अपनी उम्र छिपाते हुए पकड़ा गया है. भारत के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा उम्र छिपाने की बात स्वीकार चुके हैं, वहीं एक बार नितीश राणा उम्र छिपाने के मामले में BCCI से सस्पेंशन झेल चुके हैं. मगर अब शुभमन गिल भी इसी कारण चर्चा में हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें शुभमन गिल और उनकी बहन शहनील गिल के जन्मदिवस में सिर्फ 3 महीने का अंतर है.
शुभमन गिल इस समय भारत के टॉप क्रिकेटरों में से एक हैं और उनका जन्म 8 सितंबर 1999 को पंजाब फाजिल्का में हुआ था. शुभमन की एक बहन भी है, जिसका नाम शहनील गिल है, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और निरंतर चर्चाओं में बनी रहती हैं. वायरल हो रहे पोस्ट में देखा जा सकता है कि शहनील गिल का जन्म 16 दिसंबर 1999 को हुआ था. दोनों भाई-बहन के जन्मदिवस को देखा जाए तो उसमें सिर्फ 3 महीने का अंतर है. ऐसे में भारतीय क्रिकेटर पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने अपनी उम्र में बदलाव करके धोखाधड़ी की है.
Is this a Age Fraud ?
— Catch! Droped (@OhoCatchDroped) November 12, 2024
What is Happening in Cricket @ICC AND @BCCI ?
Shubman Gil Born on 08/08/199
His Sister Born on 16/12/1999
How can There be a Difference of 3 three Months in between birth of 2 People.#ICC #BCCI #CricketUpdates#cricketnews #ShubmanGill#ChampionsTrophy pic.twitter.com/P7pVnD8MxO
क्या है सच्चाई?
इस तरह के पोस्ट पहले भी वायरल होते रहे हैं, लेकिन गुजरात टाइटंस ने करीब एक साल पहले रक्षाबंधन के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था. उस वीडियो क्लिप में गुजरात के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों की बहनों ने अपने भाई के प्रति प्यार जताया था. उसी वीडियो में शहनील गिल ने खुलासा करते हुए बताया था कि उनकी और शुभमन की उम्र में ढाई साल का अंतर है.
इस वीडियो में शहनील गिल कहती हैं, "हम बचपन में एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे. हम हमेशा साथ में घूमते थे. मगर जब शुभमन मैच खेलने बाहर जाने लगे और ज्यादातर घर से बाहर ही रहते थे, तब मेरे लिए समय बिताना मुश्किल होता था क्योंकि मेरे ज्यादा दोस्त नहीं थे. हम बचपन से एक-दूसरे के करीब रहे हैं क्योंकि हमारी उम्र में सिर्फ ढाई साल का अंतर है. मैं बचपन में बहुत शर्मीली हुआ करती थी, वहीं शुभमन खूब शरारत करता था."
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें:
RCB ने इस भारतीय खिलाड़ी के लिए अलग कर दिए 30 करोड़, ऑक्शन में कोई भी कीमत देने को तैयार है बेंगलुरु