नई दिल्ली: न्यूजीलैंड दौरे पर रोहित शर्मा चोट की वजह से वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा के स्थान पर BCCI की ओर से रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया गया है. वनडे में रोहित शर्मा की जगह टेस्ट में अपना दम दिखा चुके मयंक अग्रवाल को मौका दिया गया है, जबकि टेस्ट सीरीज में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल तीसरे ओपनर की भूमिका में नज़र आएंगे. हालांकि लिमिटिड ओवर्स में शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल की टेस्ट टीम में वापसी नहीं हुई है.


रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले में 16 ओवर के दौरान रन लेते हुए पिंडली में चोट लगी थी. इसी चोट की वजह से रोहित शर्मा तीन मैचों की वनडे और दो टेस्ट की सीरीज से बाहर हो गए हैं. हालांकि चोट लगने से पहले रोहित शर्मा ने सीरीज के आखिरी ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले में 41 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाए थे.


केएल राहुल की उम्मीदों को लगा झटका


रोहित शर्मा की जगह टेस्ट टीम में शुभमन गिल को जगह मिलने की वजह से केएल राहुल की वापसी की उम्मीदों झटका लगा है. राहुल लिमिटिड ओवर्स में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज केएल राहुल को सबसे ज्यादा रन बनाने की वजह से मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला है.


तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने बाकी


न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया को अभी तीन वनडे की सीरीज खेलनी है. पहला वनडे बुधवार 5 फरवरी को खेला जाएगा. 21 फरवरी से खेला जाएगा. यह टेस्ट सीरीज आईसीसी की टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है.


Exclusive: सौरव गांगुली बोले- न्यूजीलैंड के साथ सीरीज के बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा