Salman Butt Praises Shubhman Gill: जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली. जिम्बाब्वे की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 189 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 30.5 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत के लिए दोनों ओपनर शिखर धवन 81 रन और शुभमन गिल ने शानदार 82 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं गिल की इस शानदार पारी के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने उनकी जमकर तारीफ की है.
सलमान बट्ट ने शुभमन की जमकर की तारीफ
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने शुभमन गिल की बैटिंग की तारीफ करते हुए कहा कि वह मुझे ऑस्ट्रेलिया के महान बैट्समैन डेमियन मार्टिन और मार्क वॉ की याद दिलाते हैं. वर्तमान समय में लोग पावर हिटर की हमेशा बात करते हैं. पर ऐसे ही वक्त में शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी ने खुद को स्थापित किया है जो बॉल के बेहतरीन टाइमर है. शुभमन के अलावा बाबर भी इस तरह की क्रिकेटिंग शॉट लगाते हैं. वहीं पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में 4-5 ऐसे प्लेयर ही हैं जो बॉल को अच्छा टाइम करते हैं. बाकि सारे खिलाड़ी पावर हीटिंग के ओर मुड़ चुके हैं.
बट्ट ने कहा कि शुभमन गिल मुझे ऑस्ट्रेलिया के महान बैट्समैन डेमियन मार्टिन और मार्क वॉ की याद दिलाते हैं. दोनों ही टच प्लेयर थे. उन्हें देखकर कभी नहीं लगता था कि उन्होंने बॉल को हार्ड स्मैश किया है. बट्ट् ने शुभमन के लिए कहा कि मुझे उनकी बैटिंग देखना बहुत पसंद है. जब मैने पहली बार उन्हें टेस्ट में बैटिंग करते देखा था तभी मैने कहा था कि यह एक दिन बड़ा खिलाड़ी बनेगा.
यह भी पढ़ें: