Shubhman Gill Nets Practice Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले कैनबेरा में भारत बनाम प्राइम मिनिस्टर्स XI अभ्यास मैच खेला जाना है. अब उम्मीद जग उठी है कि इस अभ्यास मैच में शुभमन गिल खेलते हुए नजर आ सकते हैं. याद दिला दें कि पर्थ टेस्ट से पूर्व उन्हें अंगूठे में चोट आई थी, जिससे उबरने के बाद उन्हें नेट्स में दोबारा से अभ्यास करते देखा गया है. चोट से ठीक होने के लिए गिल को 10-14 दिनों का समय मिला था और अब ऐसा लगता है जैसे गिल पूरी तरह फिट हो गए हैं.


गिल को कैनबेरा के उस मैदान पर अभ्यास करते देखा गया है, जिस पर भारत बनाम प्राइम मिनिस्टर्स इलेवन अभ्यास मैच खेला जाना है. कयास लगाए जा रहे थे कि वो अनफिट होने के कारण दूसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाएंगे, लेकिन उनका नेट्स में रिटर्न भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी के समान है. यदि गिल अभ्यास मैच खेलते हैं तो निश्चित ही उन्हें एडिलेड में होने वाले पिंक-बॉल टेस्ट मैच में भी खेलते देखा जाएगा.






क्या होगी नंबर-3 पर वापसी?


याद दिला दें कि पहले टेस्ट मैच में देवदत्त पडिक्कल ने शुभमन गिल को रिप्लेस किया था. दुर्भाग्यवश पडिक्कल उस मैच में क्रमशः 0 और 25 रनों कि पारियां खेल पाए थे. इस बीच यह मुद्दा भी सामने आया है कि गिल को बैटिंग में तीसरा क्रम छोड़ निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए. तीसरे क्रम का भार केएल राहुल को सौंपा जाना चाहिए क्योंकि वो फिलहाल काफी बढ़िया फॉर्म में प्रतीत हो रहे हैं. केएल राहुल ने पर्थ टेस्ट मैच में 26 और 77 रन की पारियां खेली थीं. पहली पारी के 26 रन बहुत महत्वपूर्ण रहे क्योंकि उनकी यह पारी ऐसे समय में आई जब टीम इंडिया पर 100 रन से भी कम स्कोर पर ऑलआउट होने का खतरा मंडरा रहा था.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: 5,000 रन और 148 विकेट, भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर बरपाएगा कहर; देखें पूरा स्क्वाड